Sunita Baby Viral Dance Video: हरियाणा की मशहूर डांसर सुनीता बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में छाई हुई है. जो कोई भी सुनीता बेबी का डांस देखता है वह सीधे सुनीता बेबी को सपना चौधरी की दूसरी कॉपी कहने लगता है.
सुनीता बेबी इन दिनों अपने डांस के जरिए लाखों दिलों पर गोली चलाती हुई नजर आ रहीं हैं. आए दिन सुनीता बेबी का कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो कर पूरी तरह से आग लगाता रहता है, और एक बार फिर से सुनीता बेबी का एक और वीडियो जिसमें वह सेक्सी डांस कर रही है वह बड़ी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है.
वायरल हो रही वीडियो में सुनीता बेबी खूब ठुमके और लटके झटके मारती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में उन्होंने गोली चल जावेगी गाने पर डांस किया है, जिसमें वह हरे रंग का सूट पहनकर खूब झूमती हुई नजर आ रही हैं. स्टेज के आसपास जमा हुई भीड़ भी उनके साथ मजे ले रही है, और सुनीता बेबी के डांस को खूब इंजॉय कर रही है.
वायरल हो रहा वीडियो प्रवीण टीम नामक एक यूट्यूब चैनल पर डाला हुआ है, इस वीडियो पर अब तक 7.9 मिलियन व्यू भी आ चुके हैं, लोग इस वीडियो को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और भर भर कर कमेंट कर रहे हैं.