जैसा की हम सभी जानते है की भारत में Car Modifications कार मोडिफिकेशन को लेकर के काफी ज्यादा सख्त कानून बनाए गए है. जिसके होते हुए भी लोग अपनी कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी बदलाव कराते है. हांलाकि, आपको बतादें की ये मोडिफिकेशन भी पूरी तरीके से गलत नही होते है. वहीं अगर लोग अपनी कार में जरूरत से भी ज्यादा बदलाव कराते है तो ये उन्हे महंगा भी पड़ सकता है. अगर आपने भी अपनी कार के अंदर बाहर ज्यादा मोडिफिकेशन कराए हुए है तो आपको भी अपने चलान के लिए तैयार रहना होगा. ये रहे कुछ ऐसे मोडिफिकेशन जो पड़ सकते है आप पर भारी.
Bull Bars
बतादें की कुछ साल पहले बुल बार वाली कारों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिनपर पुलिस वालों की तस्वीरें उस समय में आम ही थी. आपको बतादें की अगर आपकी गाड़ी पर भी बुल बार लगे हुए है तो आप ये जान लें की आपका आपके चालान कटने की संभावना बहुत ज्यादा है. बतादें की दुर्घटना के समय पर बुल बार एयरबैग के साथ हस्तक्षेप कर सकते है. जिससे कार में बैठे हुए पैसेंजर को खतरा हो सकता है.
Additional Lights
रात में जब हम गाड़ी चलाते है तो ज्यादा रोशनी वाली कारें भी एक खतरा बन सकती है. आपको बतादें की जो लोग अपनी गाडियों में ज्यादा से ज्यादा लाइटस को ऐड कराते है तो वे दूसरे लोगों के लिए खतरा हो सकती है. रात के समय में विपरित लेन से आ रही गाड़ियों को रास्ता नजर आने में दिक्कत हो सकती है. जिससे दुर्घटना के चांस भी बढ़ सकते है.
Extravagant Modifications
बतादें की बाॅडी किट जैसे बेकार के मोडिफिकेशन पर पुलिस सबसे ज्यादा ध्यान रखती है और तुरंत उनका चालान भी करती है. वहीं आपको बतादें की ये फाइन आपकी कार में हुए मोडिफिकेशन के उपर निर्भर करता है.