Gori Nagori : गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर हैं जिनके डांस के चर्चें राजस्थान से लेकर हरियाणा तक है. वहीं हरियाणा से लेकर पूरे देश भर में मशहूर है. गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर बन चुकी हैं जिनके डांस की तारीफ हर एक जुबान पर है. गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर आ जाएं तो पूरा इस स्टेज पर तबाही मच जाती है. उनके हर एक डांस शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोग एक दूसरे से आगे खड़े होने के लिए धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं.
अबकी बार गोरी नागोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गोरी कामरियां हिलाकर सबको अपनी अदाओं में उलझा रही है. गोरी नागोरी का यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोग इसको बार-बार देख रहे हैं और उनकी गोरी कमर वाले डांस को पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी के इस डांस को अब तक 6.3M view मिल चुके है. साथ ही साथ इसके अलावा 28K लाइक इस वीडियो पर अब तक आ चुके है. वहीं कमेंट सेक्शन में भी लोग गोरी नागोरी के डांस की तारीफ कर रहे हैं और इस डांस को गजब का डांस कहते हुए दिख रहे हैं.