अगर आप 4 लाख तक के बजट में कोइ बाइक खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएगें कुछ ऐसी बाइक्स के बारें में जो कुछ समय में ही भारत में लाॅन्च होने जा रही है. आपको बतादें की ये टाॅप मोटरसाइकिलस है जो जल्द ही मार्केट में लाॅन्च होने जा रही है. संभावना है की इन बाइक्स की कीमतें 4 लाख रूपये के अंदर हो सकती है. तो चलिए जानते है इन बाइक्स के बारें में.
Next-Gen KTM 390 Duke
इस लिस्ट मे पहले नंबर पर साल 2013 में लाॅन्च हुई बाइक केटीएम ड्यूक का नाम शामिल है. आपको बतादें की ये बाइक यूवाओं के बीच उस समय में काफी ज्यादा फेमस थी. कंपनी अब इस बाइक में एक नया अपडेट दे रही है. बताया जा रहा है की न्यू जेनरेशन केटीएम 390 ड्यूक को जल्द ही कुछ महीनों में लाॅन्च किया जा सकता है. जो पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ लाॅन्च होने जा रही है. बताया जा रहा है की इस बाइक की कीमत मार्केट में 4 लाख रूपये तक की हो सकती है.
Yamaha R3, MT-03
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में यामहा की प्रीमियम बाइक Yamaha R3, MT-03 मार्केट में अपनी जगह बनाने जा रही है. बताया जा रहा है की कुछ ही समय में यामहा कंपनी अपनी Yamaha R3, MT-03 को लाॅन्च करने वाली है. लेकिन इस बारें में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नही दी गई है.
Bajaj/Triumph bikes
तीसरें नंबर पर इस लिस्ट में बजाज और Triumph ट्रायम्फ की बाइक शामिल है. बताया जा रहा है की दोनो ही कंपनियां बाइक्स की एक सीरीज को डेवलेप कर रही है. बतादें की ये बाइक्स मध्यम आकार की बाइक्स है जो की साल 2023 में जल्द ही लाॅन्च होने जा रही है. बजाज के चाकन प्लांट में इनका प्रोडक्शन किया जा रहा है. इनकी कीमतें 4 लाख रूपये तक की हो सकती है.