आपको बतादें की कल यानि 29 मई को MG एमजी कपंनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV एसयूवी का Gloster ग्लोस्टर को न्यू एडिशन Black storm लाॅन्च होने जा रहा है. जिसका नाम कंपनी ने “ब्लैक स्टॉर्म” रखा है. एमजी मोटर इंडिया भारत की ग्लाॅस्टर एसयूवी को ये न्यू एडिशन है.
क्या है इस न्यू एडिशन में खास?
बताया जा रहा है की ये वेरिएंट ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन पर बेस्ड है. इस न्यू एडिशन को लाॅन्च करने के बाद आॅल ब्लैक कलर स्कीम को पूरा किया जा रहा है. बात करें अगर इंटीरियर की तो आपको बतादें की इस कार में आपको किनारों पर रेड हाइलाइट देखनें को मिलते है. जिसे एक अलग ब्लैक स्टार्म बैज दिया गया है. आॅल ब्लैक थीम के चलते इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रेड एंबियंट लाइटिंग दी गई है.
ग्लाॅस्टर का ये वेरिएंट हुआ बंद
आपको बतादें की एमजी कंपनी ने अपनी ग्लाॅस्टर के एंट्री लेवल सुपर वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया है. जिसके चलते अब एसयूवी अब शार्प और सेवी ट्रिम्स में पेश किया जाएगा.
जानिए न्यू एसयूवी के फीचर्स के बारें में
अगर बात की जाए इंजन की तो आपको बतादें की इस न्यू वेरिएंट में आपको 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है. जो की आपको 2 ट्यून में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें एक सिंगल टर्बो वेरिएंट और ट्विन.टर्बो वेरिएंट दिया जा रहा है. ये इंजन 161 बीएचपी का पावर और 375 एनएम का पीक टार्क जनेरेट कर सकता है. इंजन के साथ इसमें 8.स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है. ये बेस शार्प वेरिएंट 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आपको मिलता है. अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो आपको बतादें की 39.60 लाख से शुरू होते हुए 42.38 लाख रूपये तक की रखी गई है.