शुक्रवार को दिनभर विक्की कौशल और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा. आईफा 2023 की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने जा रहे स्टार्स के इस वीडियो में सलमान खान विक्की कौशल को इग्नोर करके आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके बॉडीगार्ड भी विक्की को धक्का दे देते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो छा गया. सलमान खान के कैटरीना कैफ के पति यानी विक्की कौशल को इग्नोर करने की कंट्रोवर्सी के बाद अब एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान विक्की को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
इग्नोर के बाद सलमान ने विक्की ने लगाया गले
IIFA 2023 के दौरान एक और वीडियो सामने आया हैं इस वीडियो में सलमान खान आईफा के ग्रीन कारपेट पर खुद विक्की कौशल के पास जाकर उन्हें गले लगाते नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि सोशल मीडिया पर विक्की को इग्नोर करने वाली खबर सलमान तक भी पहुंच ही गई। वीडियो देख फैंस फिर से खुश नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो पर विक्की कौशन ने किया रिएक्ट
सलमान खान के इग्नोर किए जाने और उनके बाॅडीगार्ड के धक्का देने वाली खबर पर विक्की कौशल ने रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद जब इस पूरे मामले ने काफी तूल पकड़ ली तब विक्की ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। विक्की ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “ये सब फालतू की बातें हैं। इन सब पर बात करने का कोई फायदा नहीं है। जैसा दिख रहा है ऐसा कुछ भी नहीं था। इन बेकार की चीजों पर बातें करने का कोई मतलब नहीं है।”
क्या था मामला
सलमान खान के वायरल हो रहे वीडियो में देखा नजर आ रहा था, विक्की कौशल फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे होते हैं इसी बीच सलमान का काफिला वहां पहुंच जाता है. सलमान कई बॉडीगार्ड्स के साथ अंदर आ रहे होते हैं. इसी बीच विक्की को साइड कर दिया जाता है. विक्की सलमान से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान कुछ सेकंड रुक कर उन्हें इग्नोर करते हुए वहां से निकल जाते हैं.विक्की के एक्सप्रेशन साफ नजर आ रहे हैं. ऐसे में विक्की ने दूसरी बार भी हाथ मिलाने की कोशिश की इस बीच सलमान उन्हें एक लुक देकर निकल जाते हैं. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सलमान विक्की को पहचान नहीं पाए. जब सलमान वहां से गुजरे तो उनके बॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को धक्का देते हुए साइड किया. वीडियो देख फैंस को ऐसा लग रहा है कि विक्की को आम आदमी की तरह ट्रीट किया गया.