पंजाब सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

WhatsApp Image 2023 05 24 at 5.28.33 PM

पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आज सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाए (DA) की एक किश्त जारी कर दी गई है. बता दें कि, 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक 6% की दर से महंगाई भत्ते के बकाया की देय राशि को बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी गई है. सीएम ने आगे कहा कि, हम जो कहते हैं वो करते हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाए की एक किस्त जारी कर दी गई है।1 जुलाई 2015 से 31 दिसम्बर 2015 तक 6 प्रतिशत की दर से बढ़ा कर 356 करोड़ रुपए मंहगाई भत्ता बकाया की देय राशि को स्वीकृती दे दी गई है।

ट्वीट कर सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा ।

काबिले गौर है कि आठ साल पुराना यह डीए हाई कोर्ट के आदेश पर दिया गया है। सरकार ने जनवरी 2023 में हाईकोर्ट को आश्वासन दिया था कि सरकार तीन महीनों में डीए की किश्त जारी कर देगी। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा ,सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा… आज हमने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया की एक किस्त जारी की है।

सरकारी खजाने पर 356 करोड़ का पडे़गा बोझ

कर्मचारी कुलजीत सिंह व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर तक की डीसी की छह फीसदी किश्त जारी नहीं की है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पूर्व सरकारों के कई बकाया हम अदा कर रहे हैं। इसी में महंगाई भत्ते की किस्तें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आज जारी किए गए आदेश के बाद खजाने पर 356 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top