Komal Rangili : हरियाणवी इंडस्ट्री की सबसे गोरे बदन और सबसे कम उम्र वाली डांसर अगर कोई है, तो वह है हरियाणा की मशहूर डांसर कोमल रंगीली. कोमल रंगीली ऐसी डांसर है जो अपनी रंगीन अदाओं से सभी को रंगीन नशा चढ़ा देती हैं. कोमल रंगीली के डांस में वह नशा और वह तूफान होता है जो पब्लिक को जोश चढ़ा देता है.
ऐसा ही एक जोश भर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर कोमल रंगीली का वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वह कोमल की रंगीन अदाओं में मर मिट गया. इस डांस को कोमल रंगीली ने पूरे स्टेज पर तूफान मचा दिया है.
कोमल रंगीली का डांस देख ताऊ को चढ़ी जवानी….
दोस्तों वायरल हो रहें कोमल रंगीली के वीडियो ने सभी बुजुर्गों को जवानी चढ़ा दी है. इस वीडियो में इतना मस्त मगन वाला डांस कोमल ने किया है कि लोग उनकी सेक्सी अदा देख फिदा हो रहे है. आप भी एक बार कोमल के इस डांस को देख लेंगे तो आपको भी जवानी चढ़ने लग जाएंगे. आपने कोमल का ये रंगीन अदा वाला डांस नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. वीडियो में ऐसे क्यूट और किलर एक्सप्रेशन के साथ साथ कोमल सेक्सी स्टेप भी कर के दिखा रही है.