बॉलीवुड को एक और झटका लगा है। अभिनेता नितेश पांडे का निधन हो गया है। उनकी उम्र 51 साल थी और जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक से निधन हुआ है। जहां ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत से सभी सदमें में हैं तो वहीं इस खबर के कुछ ही घंटों बाद ‘जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्टर की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में मौत हो गई है. नितेश ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे।
नितेश के ब्रदर-इन लॉ ने एक्टर की मौत कंफर्म की
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नितेश के बहनोई, निर्माता सिद्धार्थ नागर ने एक्टर की मौत की खबर की पुष्टि की है. नागर ने कहा, “हां आपने सही सुना. मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे. मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं. नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं. वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे. हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाई हूं.’
नितेश पांडे बने थे शाहरुख के असिस्टेंट
नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम किया है। वह काफी पॉपुलर रहे हैं। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे। वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार’ में भी वह अहम भूमिका में नजर आए थे।
नितेश पांडे की फिल्में और टीवी शोज
नितेश पांडे ने साल 1995 से टीवी की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ करने के साथ-साथ ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के रोल में दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा इन्होंने ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।