भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव जल्दी ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘लाल सलाम’ नाम की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। खुद रजनीकांत ने इस बात की सूचना सोशल मीडिया पर दी है।
रजनीकांत ने ट्वीट कर दी जानकारी।
थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत की इस फिल्म में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी स्क्रीन को शेयर करते हुए दिखेंगे. इसको लेकर खुद रजनीकांत ने ट्वीट किया है. साथ ही कपिल देव के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है।
रजनीकांत ने जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसे देखकर ही आपको अंदाजा लग जाएगा कि क्रिकेटर ने रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ के सेट का दौरा किया है. तस्वीर को साझा करते हुए रजनीकांत ने लिखा कि ‘महान, सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिलदेवजी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिन्होंने भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतकर गौरवान्वित किया.’
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या करेगी फिल्म को डायरेक्ट
‘लाल सलाम’ एक तमिल फिल्म है जिसे रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या डायरेक्ट करेंगी जबकि विष्णु विशाल और विक्रांत इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रजनीकांत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की और बताया कि कपिल देव के साथ लाल सलाम फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे।
माना जा रहा इस साल रिलीस हो सकती फिल्म।
बता दें कि फिल्म ‘लाल सलाम’ की रिलीज की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान देने वाले हैं।