RRR फिल्म एक्टर रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन।

RRR actor

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया है. उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिन सांस ली.एक्टर के पब्लिशिस्ट ने उनके निधन को कंफर्म किया है हालांकि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उनके निधन की खबर टीम आरआरआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर के जरिए दी है. स्टीवेन्सन के मैनेजर ने बताया कि उनका निधन रविवार को हुआ था।

राजामौली की ‘आरआरआर’ में निभाया था किरदार।

रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘आरआरआर’ में निगेटिव भूमिका निभाई और उनकी परफॉर्मेंस पर बड़े पैमाने पर खूब रिएक्शन मिला। इस मूवी में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। आलिया भट्ट और अजय देवगन का कैमियो था। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

जन्मदिन से कुछ दिनों पहले हुई मौत

RRR एक्टर Ray Stevenson का जन्म 25 मई 1964 में उत्तरी आयरलैंड के लिसबर्न में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी. पहले वो बतौर टीवी एक्टर खूब फेमस हुए थे. छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन पैक्ड एंट्री की थी. उन्होंने पहचान मिली 1998 में आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ के जरिए. दिल तोड़ देने वाली बात ये भी है कि 25 मई को उनका जन्मदिन था लेकिन वो अपना 59वां जन्मदिन मनाने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।

फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली थी सफलता

25 मई 1964 को लिस्बर्न में जन्मे स्टीवेन्सन 8 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए और ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में दाखिला लिया. उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन किया और 90 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और टीवी शो में रेग्युलर एक्टर बन गए. उन्हें 1998 की फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से सफलता मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने हेलेना बोनहम कार्टर के कैरेक्टर को अपनी वर्जिनिटी खोने में मदद करने के लिए गिगोलो का रोल प्ले किया था. उन्होंने पुनीशर: वॉर ज़ोन, मार्वल की थॉर मूवीज़ में वोल्स्टैग और किल द आयरिशमैन में अपनी परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top