अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की नई फिल्म रिलीज होने जा रही है।
मनोज बाजपेई को भले ही थिएटर से ज्यादा मुकाम हासिल नहीं हुआ लेकिन ओटीटी platfrom पर उन्हें बहुत सफलता मिली हैं। पिछले कुछ सालों से वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे हैं. मनोज बाजपेयी ये ओटीटी की दुनिया के महंगे सितारों में शामिल हैं और एक वेब सीरीज में काम करने के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करते हैं.
करोड़ों में करते हैं चार्ज।
एंटरटेनमेंट के दिग्गज सितारों में शामिल मजोज बाजपेयी अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ काफी चर्चा में रही. अभी तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. Asianet के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
मंगलवार 23 मई को सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज
फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) कल यानी मंगलवार 23 मई को सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म क्राइम कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें मनोज बाजपेयी ‘पीसी सोलंकी’ नाम के एक वकील के किरदार को जीवंत करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया में सराहा गया था।
अबतक 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके रिव्यू।
फिल्म का निर्देशन किया है अपूर्व सिंह कार्की ने। जी स्टूडियो और भानुशाली स्टूडियो ने फिल्म का निर्माण किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे साल 2013 के आसाराम बापू प्रकरण पर आधारित बताया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर से भी इसका पता चलता है। 2 हफ्ते पहले रिलीज किए गए ट्रेलर को अबतक 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा आद्रिजा, सूर्या मोहन, कौस्तव सिन्हा और निखिल पांडे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म ।
‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। कल यानी 23 मई से यह फिल्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम की जा सकेगी। जिन यूजर्स के पास जी5 का सब्सक्रिप्शन है, वह इस फिल्म को देख पाएंगे। मनोज बाजपेयी के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी सीरीज फैमिली मैन का भी इंतजार हाे रहा है।