रियलमी ने अपने नए और सस्ते फोन Realme Narzo N53 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo N53 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है जो कि महज 7.49mm का है।इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया गया है जो आईफोन 14 प्रो फोन के डायनेमिक आइलैंड फीचर के जैसा ही है।
कीमत और उपलब्धता।
इस फोन को फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।
फीचर्स
इसमें 90Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB तक रैम और 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Realme UI 4.0 के साथ Android 13 पर काम करता है। इसमें Realme मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया गया है।
कैमरा
Realme Narzo N53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट मिलता है। दूसरे लेंस के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
बैटरी
Realme Narzo N53 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि महज 30 मिनट में फोन 0-50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन का कुल वजन 182 ग्राम है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।