Rachna Tiwari Hot Dance: आजकल हरियाणवी डांसर के जलवे इन दिनों सबके दिलों पर चढ़कर बोल रहे हैं. वैसे तो हरियाणवी डांसर एक से बढ़कर एक मौजूद है, जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई डांस में नजर आती हैं. ऐसी सबके बीच सबसे ज्यादा वायरल होने वाली हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के चर्चे खूब चर्चाओं में हैं. उनकी चर्चा उनके डांस को लेकर हो रही है.
रचना तिवारी अपने डांस में ऐसे हॉट और सेक्सी मूव देती हैं कि लोग उन्हें बस देखकर दंग रह जाते हैं. एक ऐसा ही हॉट सेक्सी अदाओं वाला डांस वीडियो रचना तिवारी का धूम मचा रहा है.
वीडियो में रचना तिवारी ऐसे जबरदस्त डांस स्टेप कर रही हैं कि लोग उनको खूब चाह रहे हैं. जिसने भी रचना की इस अदा को देखा वो फिदा हो चला. यहां तक की रचना इतना मस्त होकर डांस कर रही है कि उन्हें खुद नहीं पता कि इस तरह के इशारे वो पब्लिक को दे रही हैं.
रचना तिवारी ने किया पब्लिक को इशारा
अबकी बार रचना तिवारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सबकी नींद खुल गई है. वीडियो में रचना तिवारी पूरे स्टेज पर ऐसे कूद कूदकर डांस कर रही है कि लोग उन्हें देखते ही रह गए.
वैसे तो रचना तिवारी अपनी हॉट अदाओं और सेक्सी डांस के लिए जाने और पहचानी जाती हैं. हर बार वो यह साबित भी कर देती हैं कि उनके जलवे और उनके हॉट मूव्स सभी को पसंद आते हैं. यहां तक की रचना के डांस को देख लोग इंजॉय करते करते उनपर खूब नोटों की बारिश भी कर रहे हैं.