नई दिल्ली : हरियाणा के डांस के चर्चे इन दिनों छाए हुए है. इसी कड़ी में राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी बहुत तेजी से वायरल होती दिखाई दे रही है. गोरी नागोरी आज के समय में एक ऐसी डांसर और अभिनेत्री के रूप में जानी और पहचानी जा रही है जिनको आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.
आपने गोरी नागोरी के बिग बॉस के अंदर भी डांस के जलवे बिखेरते हुए देखा होगा. वहां भी उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला और बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बड़ी कि आज वो विदेशों में भी जानी और पहचानी जाने लगी. यहां तक की अब तो गोरी नागोरी अपने इवेंट करने दुबई तक जा रही है.
अक्सर आए दिन गोरी नागोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते दिखते रहते है. कोई ना कोई वीडियो गोरी नागोरी का वायरल होता रहता है. अबकी बार गोरी नागोरी का एक ऐसी खूबसूरत अदाओं और कातिल डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख पूरी पब्लिक हैरान रह गई. इस डांस को लोग खूब एंजॉय और पसंद कर रहें है.
आपको बता दें गोरी कोई ऐसी वैसी डांसर नहीं बल्कि ये एक ऐसी डांसर है जो एक शो के सैकड़ों रुपए लेती है. आपकी बार गोरी नागोरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें गोरी घाघरा चोली पहनकर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और हॉट डांस करती दिख रही है.
पूरे स्टेज पर गोरी नागोरी फुल एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देकर पूरे स्टेज पर धमकेदार डांस कर रहीं है. इसी डांस की एनर्जी को देख लोग गोरी नागोरी के लिए खूब सीटियां और तालियां बजाते दिख रहें है. उनके इस डांस को देख युवाओं का शोर आप इस वीडियो में खुद सुन सकते है. लोग उनके डांस को देख इतने खुश है कि उनके डांस को देख लोग तालियां और नोटों की बारिश कर रहें है.