7.55 लाख की शुरूआती कीमत पर Tata Altroz CNG हुई लाॅन्च, जानिए डिटेल्स

proaltrp

बतादें की देश की प्रमुख कंपनियो में टाटा मोटर्स का नाम शामिल है. टाटा कंपनी की कारों को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है. हाल ही में कंपनी ने अपने कार माॅडल Tata Altroz CNG को बाजार में लाॅन्च कर दिया है. जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 7.55 लाख रूपये तक की तय की है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की इस कार का कुल 6 वेरिएंट मे पेश किया जाएगा जहां इसकी कीमत 7.55 लाख से शुरू होकर 10.55 लाख रूपये तक की हो सकती है. तो चलिए जानते है इस कार के वेरिएंट और फीचर्स के बारे में.

Tata Altroz CNG के लिए अब इंतजार हुआ खत्म

आपको बतादें की टाटा कंपनी की इस कार का इंतजार लोग बहुत पहले से कर रहे है. लेकिन आपको बतादें की अब इस कार के लिए इंतजार खत्म हो चुका है. कंपनी ने 22 मई के दौरान अपनी इस न्यू कार को लाॅन्च कर दिया है. आपको बतादें की टाटा कंपनी की में आपको ट्विन.सिलेंडर सीएनजी दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको वॉयस.असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको दिए जा रहे है. कंपनी ने बताया है की ट्विन सीएनजी सिलेंडर लोड फ्लोर के नीचे वाल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया में एडजेस्ट किया गया है. जिससे कार में नुकसान के जोखिम को कम किया जा सके.

जानिए क्या है खास?

आपको बतादें की टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक शैलेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है की ये कार Altroz CNG TATA Motors टाटा मोटर्स की न्यू फॉरएवर रेंज को काफी ज्यादा मजबूत करेगी. वहीं इसके साथ पैसेंजर कारों के विकास में इससे मदद मिलेगी. इतना ही नही इस कार में ईंधन भरवाते समय स्विच आॅफ करने के लिए माइक्रो.स्विच और इंजन को सीएनजी की बचज के लिए कुछ एंडवांस फीचर्स को भी एड किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top