64MP कैमरे वाले Vivo Y78 5G स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री, जानें सारी खासियतें

1685350211024

Vivo ने सिंगापुर में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y78 5G चुपचाप लॉन्च कर दिया ह। वीवो के इस स्मार्टफोन को कंपनी की सिंगापुर की वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक वीवो वाई78 5जी की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है। ऑफिशियल लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि वाई78 5जी का सिंगापुर वेरियंट, चीन में उपलब्ध वेरियंट से अलग है। बता दें कि वाई78 5जी, चीन में उपलब्ध Vivo Y78+ 5G का रीब्रैंडेड वर्जन है।

Vivo Y78 5G Specifications।

वीवो वाई78 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड-एज OLED पैनल दिया गया है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करती है। वाई78 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 8 जीबी है। हैंडसेट में 8 जीबी वर्चुअल रैम का ऑप्शन दिया गया है।

डिवाइस की मोटाई 7.89mm और वज़न 177 ग्राम है। वाई78 5जी में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo Y78 5G में वाई-फाई 802.11 एसी, ड्यूल-सिम, 5जी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं।

वीवो वाई78 5G की क्या हैं कीमत।

वीवो वाई78 5G की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। यह फोन फ्लेयर ब्लैक और ड्रीमी गोल्ड कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top