आपको बतादें की महाराष्ट्र के पूणे में रहने वाले एक 66 साल के कुलकर्णी काका जो की 6 साल पहले अपनी बैुंक की नौकरी से रिटायर हुए थे अब वे फूल टाइम खेती में अपना समय देते है. बतादें की कुलकर्णी काका के पास 30 एकड़ जमीन है जहां पर वे आम, इमली, हल्दी, गन्ना, अदरक, ज्वार और राजमा की खेतर कर रहे है. इसके साथ ही आपको बतादें की कुलकर्णी काका ने तरीबन 30 साल बैंक में जाॅब की 6 साल पहले वे अपनी इस जाॅब से रिटायर हुए जिसके बाद से पिछले 5 सालों से अपने खेतों में खेती कर रहे है.
बतादें की अपनी जाॅब से रिटायर होने के बाद से कुलकर्णी काका पूरी तरह से एनर्जी ऑर्गेनिक फार्मिंग के काम में जुट गए. आपको बतादें की कुलकर्णी काका ने बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई को पूरा किया जिसके बाद से वे बैंक में नौकरी करने लगें. पूरे 30 साल बैंक में नौकरी करने के बाद उन्होनें रिटायरमेंट के बाद से ऑर्गेनिक फार्मिंग के बिजनेस की शुरूआत की.
अब भी काका 35 किलोमीटार रोजाना अपने खेतो तक पैदल चल कर जाते है. खेतों में जाकर काका ऑर्गेनिक फार्मिंग करते है. वे आज भी अपने खेतों में 10 से 12 घंटे बिताते है और वहां काम करते है. इसके बाद वे रात में 9 से 10 बजे तक अपने घर पर पहुंच जाते है. आपको बतादें की काका से 5 साल पहले ही टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म के सत्यजीत हांगे ने एक मुलाकात की थी. जिसके बाद से टू ब्रदर्स और कुलकर्णी काका को बिजनेस का आॅफर दिया. आज काका के खेतो की इमली टू ब्रदर्स के ऑर्गेनिक फार्मिंग के बिजनेस के दौरान मार्केट में बेची जा रही है. काका को खेती का काम बहुत ज्यादा पसंद है उनका कहना है की ये काम उन्हें अपनी मिट्टी से जोड़ता है.