Israel-Hamas War: आपको बतादें कि इजरायल और हमास के बीच में पिछले साल के अक्टूबर के महीने से ही जंग जारी है. जहां पर ये जंग अब बेहद खतरनाक हो गई है. बतादें, कि गाजा के अंदर लड़ी जा रही हमास और इजरायल की खौफनाक जंग में अभी तक 30 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जिसमें कि अभी भी इस जंग के रूकने का केाई भी आसार नजर आता नही दिख रहा है. आपको बतादें, कि गाजा के अंदर लोग अब ना केवल बम और गोलियों से मर रहे है. बल्कि अब भुखमरी से भी लोगों की जानें जा रही है. महिलांए, बच्चें और बुजुर्ग सभी दो वक्त के खाने के लिए गाजा के अंदर मोहताज हो चुके है. ऐसे में हाल ही में इस जंग केा लेकर के बड़ा अपडेट सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि गाजा में शाराणर्थी कैंप के बाहर खाद सामग्री लेने के लिए कुछ लोगों को जमावड़ा लगाया गया था. जहां पर एकदम से ही फायरिंग शुरू हो गई. खबरों के हवाले से ये मालूम हुआ है, कि इस फायरिंग के दौरान शराणर्थी कैंप के पास में तकरीबन 29 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही में 160 से भी ज्यादा लोग इस फायरिंग के दौरान घायल हुए है. वहीं एक हमला अल नुसिरत शराणर्थी शिविर के पास में हुआ है, जहां पर 8 लोगों की जान जानें की खबर सामने आई है.
इजरायली सेना ने दिया बयान
आपको बतादें, कि जब इजरायल की सेना से इस बारें में जानकारी मांगी गई और उनसे पूछा गया तो उन्होनें इस हमले से बिलकुल इंकार कर दिया. आपको बतादें इस प्रकार से ही एक घटना को 20 फरवरी के दिन पर अंजाम दिया गया था. जहां पर गाजा के अंदर फलस्तीनी नागरिक अपने खाने का इंतजार कर रहे थे. वहीं उसी जगह पर इजरायली सेना ने फायरिंग शुरू कर कई फलस्तीनियों को मौत के घाट उतारा था. बतादें, कि उस हमले के दौरान भी 100 से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी.