रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से अब तक तीन वीकेंड गुजर गए हैं। 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लगातार कमाई कर रही है। फिल्म ने लाखों लोगों के मन में कहानी की छाप छोड़ दी है। दर्शकों को इसकी कहानी काफी पसंद आ रही है। बढ़ते दिनों के साथ फिल्म का कलेक्शन कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। अब फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। इसी के साथ सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।
‘द केरला स्टोरी’ ने 17वें दिन कितने करोड़ कमाए?
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ उमड़ी. वहीं अब फिल्म के तीसरे रविवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ चुके हैं. गौरतलब है कि शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया था और रविवार को इसने एक बार फिर डबल डिजिट में बिजनेस कर कमाल कर दिया है।
200 करोड़ के आकड़े को पार करने से मात्र दो कदम दूर
‘द केरला स्टोरी’ अब 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से अब मात्र दो कदम दूर है। रिलीज के 18वें दिन फिल्म इस मैजिकल नंबर को यकीनन पार कर लेगी और इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद साल 2023 की दूसरी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ये सानदार कलेक्शन हैरान करने वाला है।
इस कारण हुआ था विवाद
साल 2022 के नवंबर महीने में इस फिल्म के टीजर लॉन्च होने के बाद से ही विवाद चालू है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया हैं। इस फिल्म पर इतने विवाद इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इस फिल्म की कहानी उन लड़कियों पर आधारित है, जो बनना तो नर्स चाहती थी लेकिन ISIS के नापाक मंसूबो के चलते उन्होंने आतंकवाद का दामन थाम लिया। फिल्म में शालिनी ने कहा है कि 32000 लड़कियों को केरल में धर्म परिवर्तन करवाकर ISIS में भर्ती कर दिया गया हैं और वह भी उनमें से एक हैं। वहीं विवादों को चलते इस बड़े आकड़े को घटाकर 32000 से 3 कर दिया गया है।