185 सदस्य वाले परिवार से मिलने पहुंचे विक्की कौशल और सारा अली खान।

vicky koushal sara

बाॅलीवुड सेलेब्स सारा अली खान और विक्की कौशल रविवार शाम अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। दोनों ने यहां जियारत की और मजार शरीफ पर मखमली चादर चढ़ाई। दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस के लिए दुआ करने पहुंचे थे। दरगाह के खादिम मोहम्मद सकी ने उन्हें जियारत कराई और तबर्रुक भेंट किया। इससे पहले दरगाह पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा हो गई।

रामसर गांव में 185 सदस्यों वाले परिवार से की मुलाकात

दरअसल, विक्की कौशल और सारा अली खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के सिलसिले में जयपुर आए हुए थे जहां से शाम चार बजे बाद वे अजमेर के लिए रवाना हुए। यहां वे सीधे दरगाह गए जहां उन्होंने फिल्म की सक्सेस की दुआ मांगी। इसके बाद अजमेर के रामसर गांव में भी पहुचे। यहां गांव के लोगों ने पगड़ी और माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया। यहां दोनों 185 लोगों के एक परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे।

185 सदस्यों वाला परिवार।

इस परिवार के मुखिया भंवरलाल माली हैं। परिवार के सभी अहम फैसले यही लेते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन इस घर के परिवार के लिए रोजाना 75 किलो आटे की रोटियां बनाई जाती है।

10 चूल्हों में रोटियां तैयार की जाती है। परिवार में कुल 55 पुरुष , 55 महिलाएं और 75 बच्चे है। इस परिवार में कुल 125 वोटर्स हैं। परिवार के भागचंद माली ने बताया कि उनके दादा सुल्तान एक माली थी यह परिवार उन्हीं का है।

31 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म

विक्की लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित ‘जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा विक्की कौशल के पास मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी है। रॉनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top