16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष

1e9991f9 953c 4053 9e02 a549ee93b866

बाहूबली’ एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं। उनकी यह मूवी कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ का लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इन इंतजार के बीच कृति सेनन और प्रभास ने लोगों को एक और सरप्राइज दिया है। दरअसल, हाल ही में ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा कृति सेनन का लुक रिलीज हुआ है, जिसे देख लोग भी गदगद नजर आए। उन्होंने कृति सेनन का पोस्टर देखकर उनकी जमकर तारीफ भी की। देखते ही देखते ‘आदिपुरुष’ का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा अपना लुक साझा किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा, “अमर है नाम, जय सिया राम।” इस पोस्टर में कृति सेनन की आंखों में इंतजार दिखाई दिया। लेकिन कृति सेनन के लुक्स का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक और पोस्टर साझा किया, जिसमें देवी सीता बनीं कृति सेनन की आंखों में आंसू दिखाई दिये। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा, “जानकी, जय सिया राम

इन सबसे इतर प्रभास और कृति सेनन ने ‘आदिपुरुष’ का लिरिकल मोस्टर पोस्टर भी साझा किया है। इसमें प्रभास के साथ-साथ कृति सेनन का भी मूवी से जुड़ा जबरदस्त लुक देखने को मिला। इसे शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा, “सीता राम चरित अति पावन।

आदिपुरुष’ का पोस्टर देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस।

आदिपुरुष के पोस्टर देखने के बाद फैंस तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कृति की तारीफ करते हुए लिखा, “कृति सेनन का अब तक का सबसे बेस्ट लुक।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यह कृति सेनन की सबसे अच्छी मूवी होने वाली है। जय श्री राम।” एक यूजर ने ‘आदिपुरुष’ को ब्लॉकबस्टर बताते हुए लिखा, “ब्लॉकबस्टर मूवी लोड हो रही है।”

कब रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ इसी साल 16 जून को रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि मूवी के प्रमोशन भी जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top