ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई गृह अपनी स्थति में परिवर्तन करता है तो इसका असर मानव जीवन पर पड़ता है। माना जाता है गृह , सूर्य और चन्द्रमा का प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। ऐसी ही युति इस बार आने वाली मार्च की 12 तारीख को पड़ रही है। इस दिन मेष राशि में राहु और शुक्र की युति बन रही है। यह युति 6 अप्रैल तक बनी रहेगी। यह युति सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव डालेंगी। आइये जानते है किस राशि पर केसा होगा इसका प्रभाव।
इन राशियों पर पड़ेगा इस युति का प्रभाव
मेष राशि
इस राशि में राहु और शुक्र की युति लग्न भाव में होने वाली है। ऐसे में लव लाइफ में थोड़ी सी मुश्किलें पैदा होगी। शुक्र-राहु की युति आपके रिश्तों को प्रभावित कर सकती है. आप किसी ऐसे इंसान के करीब आ सकते हैं, जो आपके लिए सही नहीं है। आपको संबंधों में धोखा मिल सकता है. प्यार के मामले में आप थोड़े भ्रमित रह सकते हैं।
वृषभ राशि
इस राशि के लिए भी राहु-शुक्र की युति रास नहीं आने वाली है। धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही अपनी वाणी पर पूरा कंट्रोल रखें क्योंकि इसके कारण आपका रिश्ता टूटने की कगार में पहुंच सकता है। लव लाइफ में सोच-विचार कर ही कोई फैसला लें. जुबान और व्यवहार पर कंट्रोल रखें. आपकी बातों से दूसरे का मन दुखी न हो, ऐसी कोशिश करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों की टेंशन बढ़ सकती है. आपकी वाणी सख्त हो सकती है. लोग भी आपके बर्ताव से परेशान हो सकते हैं. वाहन सावधानी से चलाएं वरना दुर्घटनाएं हो सकती हैं। राहु-शुक्र की युति कष्टकारी साबित हो सकती हैं। आपके व्यवहार का लोगों को बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए अपने व्यवहार का ध्यान रखें।
मीन राशि
पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। ऐसी स्थिति में घर में तनाव बना रहेगा। इन दो ग्रहों की युति की वजह से मीन राशि वाले भी दुखी होंगे. उनको शादीशुदा जिंदगी में बहुत संभलकर रहना होगा. परिवार से भी सहयोग नहीं मिलेगा।
कर्क राशि
इस राशि के लिए युति अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर आपकी किसी से मीठी तकरार भी हो सकती है या आप वहां किसी के आकर्षण में भी आ सकते। इस राशि के जातक के लिए यह युति सामन्य से अच्छी रहेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए मेष राशि में राहु और शुक्र की युति कुछ सामान्य ही फलदायक होगी. प्रेम जीवन में सफल होने के लिए आपको भाग्य का साथ मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि के लिए राहु और शुक्र की युति का समय रोमांस से भरा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके विचार मिलेंगे और पुराने मतभेद दूर हो जाएंगे
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए राहु-शुक्र का मिलन काफी हद तक अच्छा रहेगा. वृश्चिक राशि के लोगों का प्रेम जीवन निखर जाएगा. हो सकता है प्रेम को लेकर उनकी तलाश भी पूरी हो जाए।
धनु राशि
राहु-शुक्र की मेष राशि में बन रही युति धनु राशि के लिए सामान्य से अच्छी रहेगी, लेकिन फिर भी किसी रिश्ते को लेकर आपको घर वालों की, विशेष रूप से माता की, सहमति मिल सकती है
मकर राशि
राहु-शुक्र की युति आपके पराक्रम को बढ़ाएगी. आप अपने प्रेमी के साथ किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं. रिश्ते को लेकर एकदम से आगे नहीं बढ़ें, नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है।
कुंभ राशि
शुक्र-राहु की मेष राशि में युति आपके और आपके जीवनसाथी के लिए अच्छा समय लेकर आएगी। हालांकि, इस दौरान आप मतभेदों को भूलेंगे और विवादों पर इसे जाने दो वाला नजरिया रखेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद होगा. इस समय हो सकता है किसी बात को लेकर आप धैर्यहीन रहें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए राहु और शुक्र की युति कुछ हद तक ठीक रहेगी. आपके कुछ नए रिश्ते बन सकते हैं।