नई दिल्ली : अगर आप भी 10 हज़ार की कीमत के बजट के अंदर कोई नया फोन लेने वाले है, तो ओप्पो का यह फोन आपके लिए एकदम बेस्ट रहने वाला है. यह ओप्पो का फोन ओप्पो A18 स्मार्ट फोन है. जिसका लुक एकदम अमेजिंग और स्टाइलिश डिजाइन है. इसके अलावा इसके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा.
वहीं अगर आप वीडियो और फोटो लेने के शौकीन है तो ओप्पो A18 में आपको फ्रंट कैमरा भी शानदार दिया जा रहा है और बैक कैमरा भी एकदम मस्त दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन की बैटरी अपको एकदम तगड़ी और धांसू मिलेगी. इसके अलावा आइए जानें बाकी के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
A18 All Features
Oppo A18 में आपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इस ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम काम करने वाला दिया जा रहा है लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 बेस्ड Color OS 13.1 पर काम करने वाला. वहीं इसका 90Hz रिफ्रेश रेट और 720nits ब्राइटनेस के साथ काम करेगा.बता दें इसकी इस्प्ले आपको दी जा रही है फुल एचडी प्लस वाली फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के स्टेज 6.56-inch HD+ IPS LCD डिस्प्ले.
Oppo A18 Camera Quality
कैमरा इसका आपको शानदार और बेहतरीन क्वालिटी वाला दिया गया है. इसका पहला कैमरा इसका आपको 8MP का दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा इसका आपको इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ दिया जा रहा है. वहीं सेल्फी कैमरा के तौर पर इसमें आपको 5MP कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
A18 Battery
बैटरी इसकी आपको तगड़ी वाली 5000mah की दी जा रही है. जो आपको फुल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में दी गई है.
A18 Price
प्राइस के मामले में यह मोबाइल आपको 4 जीबी वाला पढ़ने वाला है 9,999 रुपये की कीमत में. वहीं इसमें आपको कई माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन मौजूद दिए जा रहे है.