हीरो मोटोकॉर्प भारत में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम मोटरसाइकिल में से एक करिज्मा को वापस लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने करिज्मा एक्सएमआर और करिज्मा एक्सएमआर 210 को ट्रेडमार्क किया है. कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर कम पॉवरफुल, सेमी-फेयर्ड वर्जन हो सकती है और करिज्मा एक्सएमआर 210 एक अधिक पॉवरफुल इंजन के साथ आएगी. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इस बाइक की खासियत और कब होगी लॉन्चिंग.
कैसा होगा डिजाइन?
नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस बाइक के कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को कंपनी के Xtreme 200S मॉडल से मिलते जुलते हो सकते हैं. हालांकि इसमें ज्यादा स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा. इसमें फेयरिंग माउंटेड ओआरवीएम और हैजर्ड लाइट फंक्शन के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे. जबकि इसके कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स इसके पुराने जनरेशन से मिलते जुलते होंगे.
इंजन
नई करिज्मा 210 को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें एक नए 210cc के लिक्विड-कूल्ड, इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन 25bhp की पॉवर और 30Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. यह इंजन पुराने इंजन की तुलना में ज्यादा पॉवरफुल होगा. जबकि पुरानी करिज्मा में एक 223cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता था. जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20bhp का पावर मिलता था.
फीचर्स
नई हीरो करिज्मा 210 के बारे में अभी बहुत डिटेल्स सामने आई हैं. लेकिन इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्प्लिट सीट और नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिल सकते हैं.
कब होगी लॉन्च?
हीरो मोटोकॉर्प ने फिलहाल इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि इस बाइक के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है. लेकिन इससे हीरो एक्सपल्स 400 की लॉन्चिंग की जाएगी. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.60 लाख रुपये तक जा सकती है.
इन मॉडल्स को लाने वाली है हीरो
इस साल, हीरो मोटोकॉर्प अपनी मौजूदा एक्सट्रिम 160 आर को कुछ डिजाइन और फीचर्स अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है. जबकि कंपनी एक नए 421सीसी के इंजन के साथ नई हीरो एक्सप्लस 400 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
किससे होगा मुकाबला?
नई हीरो करिज्मा बाइक का मुकाबला केटीएम 200 ड्यूक से हो सकता है, जिसमें एक 199.3सीसी का बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलता है. यह बाइक कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से लैस है और केवल एक ही वेरिएंट में बाजार में मौजूद है.