इजरायल और हमास का ये भीषण युद्ध 10वें दिन भी जारी है. दोनों तरफ से दर्दनाम हमलें किए जा रहे है. जहां पर हजारों लोगों की बली अभी तक चढ़ चुकी है. बच्चें, महिलांए और बुजुर्ग लोग आतंकियों की गोली का निसाना बनते जा रहे है. वहीं इस युद्ध के रूकने के भी कोई आसार नजर नही आ रहे है. वहीं हाल ही तौर पर इजरायल की एक समाचार एजंसी से इस बात का पता चला है, कि, इजरायल के सैनिकों ने हमास के लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य बल को करार जवाब दिया है. जहां इजरायल के सैनिकों ने वहां के बुनियादी ढ़ाचें पर जोरदार हमला किया है.
लेबनान पर दागा निसाना
बीते दिन खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि इजरायल सैनिकों ने इजरायल और लेबनान की सीमा पर 6 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से जोरदार हमला किया है. जहां पर एक व्यक्ति कि मौत की खबर सामने आई है. वहीं इसके साथ ही में इजरायल के शहर नाहरिया को भी निसाना बनाया गया है. जहां पर हमास की तरफ से राॅकेट से हमला किया गया है.
हमले के दौरान जा चुकी है 13,00 लोगों की जान
सुत्रों से ये पता चला है, कि लगातार 10 दिनों से चल रहे इस युद्ध में अभी तक 13,000 लोगों की जानें जा चुकी है. जिसमें महिलांए, बच्चें, और बुजुर्ग लोग शामिल है. इजरायल के रक्षा मंत्री की तरफ से जारी किए गए बयान में ये पता चला है, कि हमास ने तकरीबन 150 से 200 इजराइली नागरिकों को अगवाह भी किया है. इस हमले में घायल होने वालों की संख्या 3600 तक की है. जिसमे दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है. जहां पर और देश भी अब इस जंग में कूद रहे है. हाल ही में ईरान ने हमास के इजरायल पर किए गए हमले को सराहना देते हुए, हमास का साथ देनें की बात कही है. इसके साथ ही, में इजरायल का साथ देनें के लिए ब्रिटेन आगे आ चुका है. जहां पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है.