एचयूएल के सीईओ और एमडी होने के साथ-साथ रोहित संभालेंगे यूनिलीवर साउथ एशिया में प्रेसिडेंट की कुर्सी. 1988 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में की थी करियर की शुरूआत.
नई दिल्ली: हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी ने रोहित जवा को बनाया नया प्रबंध निदेशक. 27 जून,2023 से रोहित करेंगें एचयूएल का नेतृत्व. 10 साल से यूनिलीवर में कार्यक्रत संजीव मेहता अब होगें सेवानिवृत्त जिनके स्थान पर अब रोहित जवा करेंगें हिंदुस्तान यूनिलीवर का नेतृत्व.
भारत समेत कई अन्य देशों में रोहित जवा कर चुके हैं काम
भारत के अलावा रोहित जवा दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में भी काम कर चुके हैं. अपने करियर के दौरान वें चीन यूनिलीवर के अध्यक्ष भी रह चुके है. चीन में यूनिलीवर के चीफ रहते हुए उन्होंने इसे एक काफी लाभदायक संगठन भी बनाया.इसके साथ रोहित यूनिलीवर फिलीपींस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
एचयूएल ने अपने एक बयान के दौरान रोहित की ताकत और क्षमता की तारीफ करते हुए कहा की वें हिंदुस्तान यूनीलीवर को और आगे ले जाऐंगे.
एचयूएल के नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नितिन परांजपे रोहित की नियुक्ति पर कहा, व्यापार परिदृश्य की गहरी समझ रखते है रोहित जो हिंदुस्तान यूनीलीवर को देगी बढ़ावा.