Sapna Choudhary : बिंदास तरीके से सभी को अपनी अदाओं में झूमा देने वाली डांसर कोई है तो वो है हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी. उनके हर एक डांस के शो में ऐसी भीड़ जमा हो जाती है जैसे कोई राजनीतिक रैली हो. सपना के अगर आप इंटरनेट पर डांस शो के वीडियो देखेंगे तो आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि हजारों की संख्या में भीड़ सपना को देखने के लिए आती है.
सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जो हर किसी डांसर को कड़ी और जबरदस्त टक्कर देने में सक्षम है. इंटरनेट पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हवा कसूती सै हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है. जिसमें वो एकदम बिंदास और जोरदार ठुमके लगाते हुए दिख रही है.
Video में आप सपना के जबरदस्त जोरदार लाजवाब ठुमके के साथ-साथ देख सकते हैं कि भीड़ किस तरह से सपना के डांस स्टेप को देखकर एंजॉय करते दिख रही है. इतनी संख्या में भीड़ मौजूद है कि हर लोग सपना की एक झलक देखने को एक के ऊपर एक चढ़े हैं.
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर अब तक तीन लाख से ज्यादा व्यू आ चुके है. जमकर लोग कमेंट भी करते दिख रहे है. सपना के इस डांस की तारीफ लोग करते हुए नहीं तक रहे है.