Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का नए साल पर नया डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना ऐसे ठुमके लगा रही है कि लोग उनकी अदा को देख पूरे दीवाने हो चुके है. एक एक डांस स्टेप और एक एक आई और फेस एक्सप्रेशन मौजूद भीड़ को घायल कर रही है. यह वीडियो कही और नहीं बल्कि एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ है. जिसको लोग बार बार लगातार देख रहे है. वीडियो पर पहले आप नजर डालें.
खुले पिंडाल में सपना चौधरी ऐसे नाची की लाखों की संख्या में मौजूद भीड़ भी झूमते हुए सपना के डांस को पूरा एंजॉय कर रही है. अगर आपने अभी तक सपना का यह गदर पब्लिक डांस नहीं देखा तो समझ लें कुछ भी नहीं देखा. इस वीडियो को Sonotek Punjabi नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि पब्लिक पूरी जोश के साथ सपना के डांस के मजे ले रही है. यहां तक सपना पब्लिक को देख काफी खुश भी है. उनकी मस्त अदा और उनकी मस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है. वो अपने हुस्न से सबको दीवाना कर रही है. आप भी यह जलवे वाला डांस देखें.