Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज उस दौलत और शोहरत में नहा रहीं है जो उन्होंने कभी सोचा भी न थी. गांव के स्टेज शो कर कर के आज सपना चौधरी हरियाणा की इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी राज कर रही है. आए दिन सपना का कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचाता रहता है.
अबकी बार सोशल मीडिया पर सपना का एक पुराना वीडियो ऐसे वायरल हो रहा है कि लोग उस वीडियो को बार बार देख रहे है. वीडियो में सपना ने भरे पिंडाल में ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि लोग उनकी अदाओं को बस ताकते ही रह गए.
नीले सूट में सपना अपने हाथों की बंदूक बनाकर बंदूक चलेगी गाने पर जबरदस्त और मस्त डांस के ठुमके लगाती रहती है. उनके ठुमके पर लोग खूब जबरदस्त डांस और कमेंट भी करते दिख रहे है.
Video में सपना चौधरी ने ऐसे घायल एक्सप्रेशन दिए है कि लोग उनपर हजारों नोट बरसाते हुए भी दिख रहे है. वैसे ये कहना भी गलत नहीं है कि आज सपना चौधरी की ही वजह से सभी हरियाणा की डांसर को पहचान मिल पाई है. सपना के लोग इतने बड़े बड़े फैन है कि लोग उनके डांस के जलवे देखने के लिए बेसब्र रहते है.