Sapna Chaudhary Dance: हरयाणवी जगत की क्वीन सपना चौधरी आज किसी की शोहरत और दौलत की मोहताज नहीं रहीं है. आज सपना चौधरी ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. आज सपना एक बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में चमक रही है. सपना चौधरी का डांस लोगों के दिलों में इस कदर बसा हुआ हुआ कि लोग उनके लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाते है.
आपने भी देखा होगा हर एक वीडियो में कि सपना चौधरी के हर एक कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ मौजूद होती है. ऐसा कोई भी डांस शो नहीं होता जिसमें सपना के चाहने वाले नहीं होते. हर एक शो में सपना के फैंस गांव से ही नहीं बल्कि शहर तक से उनको देखने के लिए आते है.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा मस्त और हॉट डांस वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी हॉट सीन वाले डांस और सेक्सी अदा दिखाती दिख रही है. इस वीडियो में सपना नारंगी रंग के टाइट सलवार सूट में ऐसे गजब का डांस और ठुमका लगा रहीं है कि जिसने भी उनका ये अंदाज देखा वो बस सपना को ही देखता रह गया.
अगर आपने अभी तक सपना का ये हॉट डांस नहीं देखा तो अभी देखे कि कैसे सपना अपने फैंस का दिल जीत रही है. कैसे सपना इस वीडियो में धमाकेदार डांस देकर लोगों के दिलों पर राज कर रही है. वैसे तो अब सपना के बहुत कम ही डांस शो होते है, लेकिन जब भी सपना किसी पार्टी में जाती है तो उस पार्टी में चार चांद लग जाते है. वैसे तो अब हरियाणा जगत में ऐसी कई डांसर आ गई है जिनके स्टेज शो में हजारों की तादाद में भीड़ होती है. लेकिन जो बात सपना चौधरी में है वो शायद किसी भी डांसर में नहीं है.