Komal Rangili: हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का बॉलीवुड गाने बीच बजरिया पर एक धमाकेदार डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के अंदर कोमल रंगीली ने ऐसी ऐसी अदाएं दिखाई है कि लोग उनके एक एक डांस स्टेप को देख घायल हो रहे है. वीडियो में आप बढ़ती हुई भीड़ से अंदाजा लगा सकते है कि लोग किस कदर रंगीली की अदाओं को एंजॉय करते दिख रहे है.
कातिलाना अदाओं के साथ सेक्सी स्टेप और एक्सप्रेशन देकर कोमल ने अपनी अदाओं से सभी को रिझाने का काम इस वीडियो में किया है. बता दें इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके है. इसको कोमल शर्मा ऑफिशियल नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला है.
हर कोई कोमल की रंगीन अदाएं देखकर जोश में आ गया. डीजे की एक एक बीट पर रंगीली ने अपनी रंगीन अदा दिखाई है. अगर आप भी कोमल की इस बेहतरीन अदा वाले डांस को देखेंगे तो बार-बार देखना पसंद करेंगे.
आपने कई सारी कोमल रंगीली की वीडियो हरियाणवी गाने पर देखी होगी। लेकिन यह वीडियो हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर है. कोमल रंगीली के हर एक शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है की संख्या का गिन पाना भी मुश्किल होता है. हर कोई उनकी अदा को देख फिदा होता दिखा.