स्वरा भास्कर ने सपा पार्टी के नेता फाहद अहमद से शादी कर ली है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। वही अब दोनों की शादी को लेकर एक और विवाद सामने आया है।
दरअसल AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ) ने स्वरा भास्कर और फाहद अहमद को शादी की दावत पर आमंत्रण दिया। जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ा। और यूनिवर्सिटी के छात्र नेता ने स्वरा भास्कर को चेतावनी दे डाली की वो उन्हें यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे।
छात्र नेता ने दी धमकी
छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा CAA/NRC कभी हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए था ही नहीं. भारत में बाहर से आए लोगों के लिए था. भारत में यहां रहने वालों के लिए पहले से स्थिति ठीक होगी ना कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए. हम स्वरा भास्कर की टुकड़े-टुकड़े गैंग को यहां एंट्री नहीं करने देंगे. ये लोग एंटी इंडियन हैं।
नदीम अंसारी का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से आने का न्योता नहीं भेजा गया है. यूनिवर्सिटी क्यों किसी को इन्विटेशन भेजेगी ? ये उनका प्राइवेट मामला है. फैजुल हसन ने सिर्फ अपनी राजनीति में चमक बढ़ाने के लिए बयान दिया था कि वह उनको शादी के बाद यूनिवर्सिटी में आने का न्योता दे रहे हैं. हम स्वरा को AMU में नहीं आने देंगे।
स्वरा ने शेयर किया था
स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के
दौरान ही ली गई थी. इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था. जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।
आपको बता दे की स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी, 2023 को अपनी शादी रजिस्टर कराई थी।