स्त्री 2आज सिनेमाघरो में होगी रिलीज़ ,इसका सीधा सामना कल अक्षय कुमार स्टारर मूवी “खेल खेल में “और जॉन अब्राहम की”वेदा” से होगा आप कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं?

stree 2 trailer 1 2024 07 0cbdc4b2e5d497486d5763836ea7a79b 3x2 1

बॉलीवुड की अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ आज 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में आप सबकी फेवरेट क्यूटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में हैं.उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी अपारशक्ति खुराना कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. स्त्री 2 की एडवांस बिक्री चालू है. इसमें फिल्म ने जबरदस्त कहर बरपाया है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के लिए तैयार है. प्री-सेल में इसे शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

40 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद


2024 की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी ड्रामा स्त्री 2 ने, पहले ही टॉप मल्टीप्लेक्स चेन में 2.7 लाख टिकटें बेच दी हैं. अपने सनसनीखेज रुझान को रिकॉर्ड पर रखते हुए, स्त्री 2 पीवीआरइनॉक्स सिनेपोलिस में 3.5 से 4 लाख टिकटों की अग्रिम बुकिंग की ओर बढ़ रही है. मैडॉक फ़िल्म्स के प्रोडक्शन वेंचर को पेड प्रीव्यू सहित 40 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की उम्मीद है. हालांकि, अगर टिकट काउंटर पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग की भरमार हो जाती है तो यह संख्या भी बढ़ सकती है.

WhatsApp Image 2024 08 14 at 08.22.06 1bbe8655

इन फिल्मों से टक्कर लेगी स्त्री 2


फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में एक साथ 4 फिल्मों से टक्कर लेनी है. दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें जॉन अब्राहम की वेदा, अक्षय कुमार की खेल खेल में साउथ की दो फिल्में थंगालान, डबल इस्मार्ट भी इस लिस्ट में शामिल है. साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों का कुछ खास नुकसान करेंगी नहीं, और हिंदी वाली भी साउथ ऑडियंस की पहुंच से दूर ही हैं. पर तीनों बॉलीवुड फिल्में एक-दूसरे का नुकसान जरूर करेंगे माने मैदान सज चुका है, टक्कर कड़ी होने वाली है. हालांकि, स्त्री 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.आप कौन सी मूवी देख़ने जा रहे है इस वीकेंड पर.

Khel Khel Mein 1721720728781 1721720745675

khel khel me

मुदस्सर अज़ीज़ निर्मित मूवी खेल खेल में’ में अक्षय कुमार तापसी पन्नू सहित कई प्रभावशाली कलाकार शामिल हैं, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान अभिनीत यह फिल्म सस्पेंस और ड्रामा के तत्वों के साथ एक मनोरंजक कहानी का वादा करती है,

Vedaa Movie

Veda

वेदा वर्ष 2024 में रिलीज होने वाली एक आगामी स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन निखिल आडवानी ने किया है। यह फिल्म, खेले गए कोलकाता के मोहन बागान क्लब के उस मैच के बारे में जिसने पहली बार किसी यूरोपीय को टीम को पछाड़कर एक ना मिटने वाला इतिहास लिख दिया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम उसी टीम के कैप्टन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म शर्वरी वाघ और अभिषेक बनर्जी नजर आयेंगें।

सब OTT पर देखना चाहते हैं फिल्म’

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मधुर ने कहा कि हर कोई ‘बाहुबली’ नहीं बना सकता, यानी पिक्चर को वैसा ही रिस्पॉन्स मिले जरूरी नहीं. आजकल के दर्शक होशियार हो गए हैं. उनके शब्दों में कहें तो, “इस दौर की जनता बहुत चूजी है. सभी लोग ‘बाहुबली’ और ‘कल्कि’ जैसी फिल्म नहीं बना सकते. इसके अलावा जो भी फिल्में बनती हैं, उनके लिए पब्लिक सोचती है कि ये तो बहुत जल्द OTT पर आ ही जाएंगी. इसलिए वो थिएटर में जाकर फिल्म देखना पसंद नहीं करते.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top