बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन और सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक के बीच चल रही तनातनी पर अर्चना गौतम का रिएक्शन सामने आया है। अर्चना गौतम ने शिव मंडली की दोस्ती पर साफ साफ तंज मारा। बता दें अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के बीच अनबन चल रही है। अब्दू ने तो दोस्ती खत्म होने का भी ऐलान कर दिया। पहले शिव ठाकरे और अर्चना गौतम और अब श्रीजिता डे ने स्टैन-अब्दु की लड़ाई पर चुटकी ली है।
स्टैन और अब्दू के झगड़े पर ये बोलीं अर्चना
दरअसल हाल ही में अर्चना गौतम एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां ब्लैक ड्रेस पहने हुए स्टाइलिश लुक में दिखीं. इस दौरान अर्चना ने पैपराजी से बातचीत भी की। वहीं जब पैपराजी ने उनसे एमसी स्टैन और अब्दू के लड़ाई पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “ भैया जब दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगा ही ना….इससे अच्छा तो हमारी दोस्ती थी…जो आगे भी ऐसी ही रहेगी। ”
उन्होंने आगे कहा, “ मुझे ऐसा लगता है कि घर में हर किसी ने अब्दू का फायदा ही उठाया था. मुझे नहीं पता उसे ये पता है या नहीं, लेकिन मुझे तो ऐसा ही लगता है..हालांकि मेरा कहना ये है कि आपसी सलाह करके दोस्ती को आगे ही बढ़ाना चाहिए.”
श्रीजिता डे ने कही यह बात
इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं श्रीजिता डे भी अब इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया, जहां उनसे कई सारे सवालों के बीच एक सवाल एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक पर भी पूछा गया। एक्ट्रेस से जब पैपराजी ने दोनों के बीच चल रही तनातनी पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ”अगर सच्चे दोस्त होते हैं, तो एक दूसरे को समझते हैं…वहां लड़ाइयां भी होंगी पर अगर दोस्ती सच्ची है, तो सब ठीक हो जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा की “अब्दु बहुत अच्छा लड़का है। वह सोच समझ के दोस्ती में कुछ नहीं करता है। उसके मन में यह चीजें नहीं आतीं। बाकी एमसी स्टैन भी अच्छा लड़का है। पता नहीं क्या हो गया। दोनों बच्चे लड़ रहे हैं।”
शिव कराएंगे सुलह।
अर्चना गौतम और श्रीजिता डे से पहले शिव ठाकरे कई बार इनके झगड़े पर बोल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके रहते मंडली को कुछ नहीं होगा। इनके बीच कोई गलतफहमी है और कुछ ही दिनों में इनका झगड़ा भी खत्म हो जाएगा। शिव ने एक गेट टुगेदर की भी बात कही, जिसमें उन्होंने दोनों को बुलाने की बात कही थी।