आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. आप इस बिजनेस को कम पैसों में भी शुरू कर सकते है. इसका सबसे बेहतरीन प्वाइंट ये है की इसमें आपको बेहतरीन मुनाफा हो सकता है. हम बात कर रहे है टोफू यानि सोया पनीर प्लांट के बारें में. आपकेा बतादें की टोफू के इस बिजनेस को आप अपने एक ब्रांड के रूप में भी शुरू कर सकते है. जिसमें आपकी थोड़ी सी मेहनत लगेगी और थोड़ा सा दिमाग. 3 से 4 लाख रूपये तक के निवेश में ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. आपको बतादें की इस बिजनेस में आप लाखों रूपये कमा सकते है.
दरअसल, आपकेा जानकारी दें दे की पिछले सालों में ही लोगों के अंदर हेल्दी फूड के लिए जानकारी काफी हद तक बढ़ चुकी है. जिसके चलते मार्केट में टोफू यानि सोया पनीर की डिमांड में काफी ज्यादा इजाफा देखनें को मिल रहा है. बतादें की भारतीय मार्केट में ये एक काफी ग्रो करने वाला बिजनेस बनता जा रहा है. जिसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है. तो चलिए जानते है की कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
ऐसें बना सकते है सोया पनीर
आपको बतादें की टोफू बनानें के लिए आप सबसे पहले सोयाबीन को अच्छे से पीस लें. फिर इसमें पानी मिलाकर इसकों उबाल लें.1 घंटे बाॅयलर और ग्राइंड कर के इसके अंदर 4 से 5 लीटर दूध मिला लें. फिर इसमें से दूध को निकाल लें. साथ ही बचें हुए पानी को इसमें से अलग करलें. जिसके बाद से आपको ढाई से तीन किलो टोफू मिल जाएगा. आपकेा बतादें की इस बिजनेस में आप करीब 1 लाख रूपये महीनें में कमा सकते है.