Monday Fast Rules: हिंदू धर्म में भगवान शिव के पूजन को काफी शुभ माना जाता है. बताया जाता है कि भोले शंकर का पूरे मन और श्रद्धा भाव से पूजन किया जाए तो ऐसे में भगवान सभी खुशियों से अपने भक्त को भर देते है. भगवान शिव भक्त भी लगभग सभी मनोकामनाओं को पूरा करते है. ऐसे में सोमवार को जो दिन होता है, सनातन धर्म के अदंर उस दिन को भोले शंकर का दिन कहा जाता है. ऐसे में सोमवार के दिन का काफी ज्यादा महत्व माना गया है. जहां पर यदि भगवान शिव को प्रसन्न् करने के लिए भक्त अच्छे से इस दिन व्रत कर लें तो उसे इस व्रत का बेहतरीन फल प्राप्त होता है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको इस व्रत में जरूर ध्यान रखना है. तो चलिए जानते है.
मसाले से बनी चीजों का करें परहेज
बतादें, कि अगर आप सोमवार के दिन व्रत करते है, तो इसमें आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप मसाले से बनी चीजों का सेवन ना करें. जैसे कि इस व्रत में आपको तीखा, मसालेदार और चटपटी चीजों का सेवन बिलकुल भी नही करना चाहिए. व्रत में अगर आप ऐसा करते है, तो आपका व्रत मान्य नही होता है.
मांसाहारी भोजन से रहे दूर
सनातन धर्म में तामसिक भोजन से परहेज करने की सलाह दी जाती है. बताया जाता है, कि अगर कोई व्यक्ति तामसिक भोजन करता है, तो ऐसे में उसका किया गया कोई भी पूजा पाठ मान्य नही है. जीव हत्या को घोर पाप माना गया है. ऐसे में मांसाहारी भोजन से इस दिन के व्रत के दौरान दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आपको बतादें, कि अगर आप तामसिक भोजन को सेवन करते है, तो इससे भगवान शिव नाराज हो सकते है.
अन्न का ना करें सेवन
किसी भी प्रकार के अन्न् का सेवन इस दिन के लिए निशेद माना जाता है. बतादें, कि अगर आप सोमवार को व्रत कर रहे है, तो ऐसे में आपको बेसन से बनी हुई चीजों का सेवन भी नही करना चाहिए.