करीना कपूर खान ने ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने पति और एक्टर सैफ अली खान को लेकर कुछ बाते बताई है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि सैफ काफी कैजुअल हैं। उन्होंने कहा कि वह पांच साल तक एक ही ट्रैक पैंट पहन सकते हैं और जब तक वह उसे नहीं बताती, तब तक वह नया नहीं खरीदेंगे।
पांच साल तक एक ही ट्रैक पैंट पहन सकते हैं सैफ।
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सैफ काफी कैजुअल हैं। उन्होंने कहा कि वह पांच साल तक एक ही ट्रैक पैंट पहन सकते हैं और जब तक वह उसे नहीं बताती, तब तक वह नया नहीं खरीदेंगे। कभी-कभी सैफ पांच छेद वाली टी शर्ट पहनते हैं और जब करीना उन्हें बताती हैं, जिस पर वह कहते हैं, तो क्या? वहीं, एक्ट्रेस का मानना है कि सैफ काफी स्टाइलिश हैं, जिसके लिए उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। वह स्वाभाविक रूप से स्टाइलिश है। एक्ट्रेस ने कहा कि स्टाइलिस्ट जो देंगे, सैफ उसके एकदम अपोजिट पहनेंगे।
“आज के समय में शादी कूल जब मैंने की तब ऐसा नहीं था “
इंटरव्यू में करीना कपूर से शादी को लेकर ये सवाल पूछा गया कि आज के दौर में बी टाउन एक्ट्रेस शादी को लेकर काफी कूल हैं और वे करियर के बारे में ज्यादा न सोच कर इसे पॉजिटिव तरीके से ले रही हैं. इस पर करीना ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि- बेशक आज के समय में शादी कूल होगी, लेकिन जिस समय में मैंने सैफ के साथ शादी की थी उन हालातों में इंडस्ट्री की कोई भी एक्ट्रेस शादी के बारे में बात भी करना नहीं चाहती थी।
‘द क्रू’ में आएंगी नजर।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू करेंगी इस फिल्म की निर्माता रिया कपूर हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी, जो उनकी फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ और हंसल मेहता की फिल्म से काफी अलग होगी।