नई दिल्ली: बिंदास जोरदार ठुमके के साथ पूरी महफिल को लूटने वाली अगर कोई डांसर है, तो कोई और नहीं बल्कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर सपना चौधरी का नाम आता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने ठुमके से लोगों को इस कदर दीवाना बना देती है कि लोग उनके डांस को आखिर तक देखने को मजबूर हो जाते हैं. चाहे वीडियो हो या फिर उनका लाइव स्टेज शो परफॉर्मेंस, हर एक डांस शो में उनकी अदाएं लोगों के दिलों पर छा जाती हैं. अबकी बार तो इतना फुल कॉन्फिडेंस और फुल एनर्जी वाला डांस वीडियो सपना चौधरी का इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें सपना सैकड़ो की तादाद में भीड़ को देख फर्राटेदार डांस करती हुई दिख रही है.
अगर आप भी इस वीडियो पर नजर डालेंगे तो आप भी हरत में पड़ जाएंगे कि आखिर सपना चौधरी के पास इतनी एनर्जी आई कहां से. यहां तक की सपना की एनर्जी को देख भीड़ भी खूब उधम मचाती हुई और सीढ़ियां तालियां बजाती हुई दिख रही है. हर कोई उनके ठुमके को देख उन पर नोट भी बरसता दिखा. अगर आपने अभी तक वीडियो पर नजर नहीं डाली तो अभी के अभी सपना का यह डांस एक बार जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया दे.