देशभर में सलमान खान के लाखों करोड़ों फैनस हे. हाल ही के दिनों में सलमान किसी का भाई किसी की जान मूवी को लेकर चर्चे में चल रहे है. यह मूवी आज कल काफी सुर्खियों में बनी हुई है. आपको बतादें की सलमान की ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. कुछ ही दिनों में ये मूवी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आपको नजर आने वाली है. जिसके चलते इस मूवी की प्रमोशन जोरों शोंरों से जारी है. सलमान खान आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ना कुछ शेयर करते हुए नजर आते है वहीं बाकी के कास्ट इंटरव्यू के जरिए अपनी इस मूवी का प्रोमोशन कर रहे है.
बताया जा रहा है की पलक तिवारी जो की श्वेता तिवारी की बेटी है अपना पहला डेब्यू करने जा रही है. इसके साथ ही शहनाज गिल की भ्ज्ञी हिंदी सिनेमा की ये पहली मूवी होने वाली है. इसके साथ आपको फिल्म में नजर आएगें राघव जुयाल और जस्सी गिल. जस्सी गिल एक पंजाबी सिंगर है जो अब हिंदी सिनेमा में नजर आएगें.
कास्ट के एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के बारें में कुछ बातें सामनें आई है. दरअसल, हाल ही में पलक तिवारी और जस्सी गिल ने पोर्टल को एक इंटरव्यू दिया. जिसके दौरान उन्होनें बताया की कैसे सलमान खान सेट पर ग्राउंडेड बन कर रहते है. साथ में ही उनहोनें बताया की उनके साथ काम कर के लगता नही है की वे कोई सुपरस्टार के साथ काम कर रहे है. जस्सी गिल ने बताया की सलमान खान सेट पर बेहद सिम्पल बनकर आते है. वे चप्पल और शॉर्ट्स में भी सेट पर आए है.
वहीं पलक तिवारी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा की सलमान बेहद सिंपल तरीके से सेट पर आते है. जैसा की लोगों का मानना है की उनके पास इतना पैसा है या फिर वे इतने अमीर है लेकिन ऐसा कुछ नही है.