Komal Chaudhary : फर्राटेदार डांस से सभी के दिलों पर राज करने वाली डांसर कोमल चौधरी का एक डांस वीडियो काफी वायरल होकर सुर्खिया बटोर रहा है. वीडियो के अंदर ऐसा मस्त और जबरदस्त डांस कोमल चौधरी ने किया है कि उनके एक एक स्टेप पर लोग भर भर के तालियां बजा रहे है.
पूरे स्टेज पर कोमल चौधरी एकदम मस्त और जबरदस्त होकर नाचते हुए दिख रही है. उनका एक एक डांस स्टेप लोगों के दिलों को लूट रहा है. यहां तक की वो इतना फुल एनर्जी के साथ अपनी डांस परफार्मेंस दे रही है कि लोग उनके इस डांस को एंजॉय करते हुए अपने फोन के कैमरे तक में कैद कर रहे है.
अगर आप कोमल चौधरी का डांस देखेंगे तो आपको इसमें कई सारे डांस स्टेप नॉटी अदा और हॉट मिल जाएंगे. जो लोगों को दंग कर रहे है. हर कोई यह डांस देख हैरान रह गया. वीडियो अब तक लाखों में चल चुकी है, साथ ही बार बार इसको देखा जा रहा है. यहां तक यह वीडियो हर वीडियो को फेल कर रही है. कोमल चौधरी के इससे पहले भी कई सारे वीडियो वायरल हुई है, जिसमे वो सेक्सी अदा से सबका दिल जीत लेती है.