सुशांत को कहा था “तुम यार मरना मत ” सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी।

smriti 1

साल 2020 में सुशांत सिंह की मौत की खबर ने सभी को चौका दिया था। ये समझ पाना मुश्किल था कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने मौत को चुना और फांसी फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। मामले सीबीआई के पास है और अभी इस पर जांच जारी है। हाल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उन्हें याद कर इमोशनल हो गईं. स्मृति ने नीलेश मिश्रा के साथ इंटरव्यू में सुशांत को याद किया।

‘सुशांत से कहा था अपने आप को मारना मत’

जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जिस दिन सुशांत की मौत हुई मैं वीडियो कॉन्फ्रेंस पर थी। लेकिन मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो मैंने कहा कि प्लीज बंद कर दो। मुझे लगा कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया? वह मुझे एक बार तो फोन करता। मैंने उस लड़के से कहा था कि तुम यार मारना मत अपने आप को।’

स्मृति ने बताया कि सुशांत से उनकी अच्छा जान-पहचान थी क्योंकि दोनों के सेट मुंबई में एक-दूसरे के अगल-बगल में ही थे. उन्होंने सुशांत को सेट पर काम करते हुए देखा था. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी जब सूचना और प्रसारण मंत्री थीं तो उन्होंने सुशांत को IFFI के स्टेज पर मास्टरक्लास के लिए भी बुलाया था. लेकिन जब सुशांत की मौत की खबर सुनी तो स्मृति ईरानी खुद को संभाल नहीं पाईं.

अमित साध को किया था फोन

स्मृति ईरानी को लगा कि कहीं अमित साध किसी तरह की कोई ‘बेवकूफी’ न कर दें और वह भी ऐसा ही कदम न उठा लें, इसलिए उन्होंने तुरंत ही उन्हें फोन किया था। स्मृति ईरानी इस दौरान रो पड़ीं और फिर बोलीं, ‘मैं अमित साध के लिए डर गई थी। मैंने तुरंत ही उन्हें फोन किया और हालचाल पूछा। मुझे पता था कि कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा। उसने मुझे कहा कि मुझे नहीं रहना। क्या किया इस बेवकूफ ने। मुझे महसूस हुआ कि कुछ तो गलत है। पब्लिसिस्ट रोहिनी अय्यर ने मुझसे कहा था कि मैं डरी हुई हूं। प्लीज कोई उसके बारे में पता करो। तब उसने अमित को फोन किया और बात की। फिर अमित ने मुझसे पूछा कि आपके पास कुछ काम नहीं है। मैंने कहा कि हां है मेरे पास काम, लेकिन फिर भी बात करते हैं।’ स्मृति ईरानी के मुताबिक, उन्होंने अमित साथ से 2 घंटे तक बात की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top