Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के डांस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आए दिन उनके ऐसे ऐसे बेहतरीन डांस वीडियो वायरल होते रहे है जिसको देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है. अबकी बार सुनीता बेबी का ऐसा डीजे वाला जबरदस्त हंगामा मचा देने वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह धमाकेदार डांस कर रही है.
धमाकेदार बिंदास फुल एनर्जी वाले डांस के साथ सुनीता बेबी ने अपनी कमर को और अपने पूरे बदन को इस तरीके से हिलाया हैं कि जिस किसी ने भी देखा जमकर इंजॉय करने लगा. पहले आप वीडियो देखें की किस तरीके से डीजे की बीट पर एक-एक डांस स्टेप धमाकेदार तरीके से प्रेजेंट करती हुई सुनीता बेबी नजर आ रही है.
उन्होंने इसमें मस्त अदा वाला डांस ऐसे दिखाया है कि लोग उनकी अदा पर मदहोश हो गए. आए दिन उनकी कई अदाओं वाले डांस वीडियो चर्चा में रहते है. उनकी अदा पर लोग हजारों नोट बरसा देते है. यहां तक की युवा बच्चों और महिलाओं के अलावा भी बुजुर्ग तक सुनीता बेबी के बहुत बड़े फैन है. अगर कोई भी सुनीता बेबी का डांस देख लेता है तो उनके कई सारे वीडियो देखना पसंद करता है.





