सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कमान अब केनिची उमेदा के हाथ में दे दी गई है. अब केनिची को मारूती सुजुकी का न्यू मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया है जिसके चलते अब वे कंपनी को संभालेंगे. आपको बतोदं की कंपनी के पूर्व एमडी सातोशी उचिदा रहे है. जो लंबे समय से कंपनी को संभाल रहे थे. अब उनकी जगह केनिची उमेदा ने ले ली है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के बाद अब कैनिची इंटरनेशनल मार्केट और सभी जगहों पर कंपनी को बढ़ाने में मदद करेंगे. इसके साथ ही कंपनी केा ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने की जिम्मेदारी को भी कैनिची संभालेंगे.
दरअसल मारूति सुजुकी कंपनी ने अपने नए एमडी का ऐलान कर दिया है. अब मारूति के न्यू एमडी कैनिची उमेदा कंपनी की कमान को संभाल कंपनी को गाइड करेंगे. आपको बतादें की कंपनी को कैनिची से पहले सातोशी उचिदा कर रहे थे गाइड जिसका कार्यकाल अब समाप्त हो चला है जिनकी जगह अब कैनिची उमेदा सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए जा रहे है. जो अब कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में सफल बनाने के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही कंपनी को ओर ज्यादा मजबूत कैसे बनाया जाए इसय पर भी कैनिची जिम्मेदारी ले रहे है. आपको बतादें की कैनिची को ओटोमोबाइल मार्केट में लगभग 27 सालों का वर्क एक्सपीरियंस है. जो कंपनी को काफी आगे ले जाने में मदद कर सकता है. कैनिची का साथ कंपनी के लिए काफी अहम बताया जा रहा है.
कैनिची उमेदा ने बताया की भारतीय मार्केट में मारूति एक अहम भूमिका को निभा रहा है. साथ ही ग्लोबल मार्केट में भारत भी कंपनी के लिए एक बेहतर विकल्प है. उन्होने बताया की वे ग्राहको की बढ़ती हुई उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते है जिसके चलते वे कंपनी को बहुत आगे लेकर जाना चाहते है. और अपने ग्राहकों को डेवलेप प्रोडेक्ट कर डिलीवरी करना चाहते है.