सारा अली खान को क्यों है किसी ‘अंधे-पागल’ की तलाश। शादी का पूछने पर क्या बोली सारा।

sara

एक्ट्रेस सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार उनकी मजेदार बातें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं। हाल ही में सारा अली खान से जब उनके वेडिंग प्लान को लेकर पूछा गया तो अभिनेत्री ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।

“अंधा पागल जो मुझसे शादी कर ले “

शहनाज गिल ने सारा अली खान से पूछा कि उनका शादी का क्या प्लान है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “अभी तक तो नहीं है. ढूंढना पड़ेगा किसी अंधे पागल को, जो मुझसे शादी कर ले. उसी की खोज में हैं फिलहाल.” शहनाज ने उनसे पूछा कि अंधा पागल क्यों? इस पर सारा ने कहा, “मुझे लगता है कि अंधा पागल जरूरी होगा, क्योंकि अगर दिमाग होगा और जान लेगा, पहचान लेगा मुझे तो भाग नहीं जाएगा. मुझे झेलने वाला चाहिए.” शहनाज ने कहा कि सारा बिल्कुल उनकी जैसी हैं।

शहनाज़ के शो पर पहुंची सारा खान।

सारा अली खान हाल ही में अपनी फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन के लिए शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में पहुंचीं थीं। इस दौरान सारा से शहनाज ने मजेदार सवाल पूछे, जिसके अभिनेत्री ने दिलचस्प जवाब दिए। इस दौरान 27 साल की सारा अली खान ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि वह शादी के बंधन में कब बंधेंगी।

फिल्म गैसलाइट हुई रिलीज़।

सारा अली खान की गैसलाइट 31 मार्च 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म में सारा के अलावा चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। गैसलाइट के अलावा सारा जरा हटके जरा बचके, ए वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों फिल्मों में नजर आएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top