Sapna choudhary : हरियाणवी डांस को पहचान दिलाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक ऐसा सितारा बन चुकी हैं जिनको देखना आज हर कोई पसंद करता है. हर कोई यही चाहता है कि सपना चौधरी का कोई भी डांस शो वो सबसे आगे खड़े होकर देखें.
सपना चौधरी का आज भी कोई नया गाना सोशल मीडिया पर आता है तो पूरी तरह से तहलका मचा देता है. लोग हर जगह सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस को ही सर्च करते रहते हैं.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी सलवार सूट में नहीं बल्कि साड़ी में जबरदस्त फोटो ठुमके लगाती दिख रही है.
सपना चौधरी के इस वीडियो को एक देसी गीत नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इस वीडियो पर अब तक 10M व्यू आ चुके है. वही इसपर 66K लोग उसको लाइक कर चुके है. सपना चौधरी ने इस वीडियो में ऐसे देसी ठुमके मारे है कि लोग उनकी देख के खूब एंजॉय करते दिख रहें है. जिसने भी साड़ी में सपना चौधरी का ये डांस देखा वो सपना को बस देखते ही देखते खुद भी डांस करने को मजबूर हो गया. सपना चौधरी का ये डांस इतना जबरदस्त और शानदार है कि लोग इसको बार बार देखना पसंद कर रहें है. अगर आपने भी अभी तक सपना चौधरी का ये वाला देसी डांस नहीं देखा तो समझो कुछ भी नहीं देखा.