बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को काफी समय से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है। इसी बीच सलमान खान ने एक नई कार भी खरीदी है, जो बुलेटप्रूफ है। फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी भरे ई-मेल मिले थे। इस मामले में गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था।
विदेश से इम्पोर्ट की बुलेटप्रूफ कार।
सलमान खान ने हाल ही में निसान पेट्रोल एसयूवी की नई बुलेटप्रूफ कार अपने काफिले में शामिल की है, जिसके साथ वह हाल ही में यात्रा करते हुए भी नजर आए. सलमान खान जिस निसान पेट्रोल कार में दिखाई दिए, वह सफेद रंग की है और बेहद स्टाइलिश है. हाल ही में इस कार को मुंबई की सड़कों पर देखा गया. इस कार के साथ ही एक काले रंग की Toyota Fortuner थी और इसके आगे सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी थी। सलमान खान ने Nissan Patrol SUV गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है।
भारत में अभी तक लॉन्च नहीं हुई है ये कार।
सलमान खान ने जिस लग्जरी गाड़ी को अपने काफिले में शामिल किया है वह भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है। फिलहाल इस गाड़ी की कीमत क्या है इसे लेकर ज्यादा जानकारी भी नहीं आई है। कारण यही है क्योंकि देश में ये उपलब्ध नहीं है। वैसे समझा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब होगी।
5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन है।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जो Nissan Patrol खरीदी है उसमें 5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन है जो 405hp और 560Nm का टार्क पैदा करता है. इसके जबरदस्त इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इस कार में रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी है. UAE के मार्केट में इसका एक छोटा 4.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है।
मिल रही धमकियों पर किया रियेक्ट।
बुधवार को सलमान खान ने पहली बार गैंगस्टर्स की ओर से मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया। एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सलमान खान से पूछा गया- आप इंडिया के भाईजान हैं। आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं? दबंग खान ने इस सवाल का ऐसा जवाब दे डाला जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक्टर ने कहा- पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।