बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक फिर एक्टर को जान से मारने की बात कही गई है। हैरानी की बात तो ये है कि इस बार कॉलर ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन मिलाया है। इतना ही नहीं, शख्स ने पुलिस को अपने नाम और पते की जानकारी देते हुए बताया कि वो किस दिन इस घटना को अंजाम देने वाला है।
30 अप्रैल को जान से मारने की दी धमकी।
मुंबई पुलिस ने बताया कि रोकी ने धमकी में कहा कि वो 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान को मार देगा। मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि वो फोन ट्रैक कर मामले के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में है।
सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी अभिनेता के साथ ऐसा कई बार हो चुका है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी।
इससे पहले भी एक्टर के नाम कई ऐसे धमकी भरे कॉल और ईमेल आ चुके हैं. बीते कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को मारकर गुंडा बनने की बात कही थी. गैंगस्टर का कहना था कि वो बहुत जल्द इस घटना को अंजाम देने वाला है।
सलमान ने ली बुलेटप्रूफ कार।
सलमान को इतनी बार धमकी मिलने के बाद हाल में उनकी सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सलमान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसी के साथ सलमान खान ने खुद अपने लिए एक कड़े सुरक्षा फीचर्स वाली नई कार ली है। ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है।