Weather Report: आपको बतादें, कि इन दिनों राजधानी में काफी ज्यादा सर्दी देखनें को मिल रही है. जिसमें कि तापमान भी काफी ज्यादा नीचे आ चुका है. ऐसे में लोगों को ठंड में जरूरी कामकाज करने में भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आपको बतादें, कि इस टाइम कई एरिया में कोल्ड डे भी बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन दिनों न्यूनतम तापमान दिल्ली के अंदर काफी कम रहा है. जिसमें कि कल के दिन पर ये तापमान लगभग 4.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ये ठंड यू ही बरकरार रहने वाली है. जिसमें इजाफा होने की संभावना को भी जताया जा रहा है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अभी दिल्ली में ठंडा मौसम बना रहने वाला है. आपको बतादें, कि मंगलवार को दिल्ली के अंदर न्यूनतम तापमान लगभग 6.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. जिसके बाद से कल तापमान में हल्की बढ़ोतरी को दर्ज किया गया. जिसमें कि कल के दिन यानि बुधवार को तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा है. ऐसे में कोहरे की चादर में भी हल्की गिरावट को दर्ज किया गया है. जिसमें कि यातायात की सुविधा भी पहले से ठीक होती देखी जा रही है. आपको बतादें, कि बीते दिनों पड़ी सर्दी में लोगों ने कुछ दिनों तक अपने घरों से निकलना बंद कर दिया था. वहीं पर अब कुछ हद तक कोहरे में फर्क देखा गया है. जहां पर विजिबिलिटी में काफी सुधार देखनें को मिला है. परंतु आपको बतादें, कि इस कोहरे से पूरी तरह से राहत हाल ही में नही मिल पाई है. ऐसे में कई ट्रेनें और उड़ानों को भी आगे स्थगित कर दिया गया है.