Hair Care Tips: सर्द मौसम में अक्सर हमारे शरीर की सारी नमी खो जाती है. जिसके कारण से हमारी त्वचा और हमारे बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आपको अपने शरीर में हाइड्रेशन का ध्यान थोड़ा अच्छे से रखना चाहिए. अब क्योंकि इस मौसम में बॉडी में नमी खत्म हो जाती है, ऐसे में हेयर फॉल की समस्या भी आमतौर पर देखनें को मिलती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कुछ उपायों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने बालों को बेहतर बना पाएंगे. तो आइए जानते है.
प्याज और लहसुन की मदद से ठीक करें झड़ते हुए बाल
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि घर में इस्तेमाल होने वाली प्याज आपके बालों की समस्या में सहायक के तौर पर काम कर सकती है. जिसकी मदद से आपके बालों की अधिकांश दिक्कतें सुलझ सकती है. ऐसे में आपको बतादें, कि प्याज में कुछ ऐसे गुणों को पाया जाता है जिनकी मदद से आपके बालों की ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है.अब ऐसे में अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे है, तो इसमें आप प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर सकते है. जिसमें आपको एक प्याज लेनी होगी. प्याज को अच्छे से कद्दूकस कर लें. जिसके बाद आपके प्याज के इस रस को अपनी स्कैल्प पर अच्छे तरीके से लगा लेना है. इसके बाद आपको एक घ्ंटे के बाद ही इस रस को अपने सिर से धो लेना है. ऐसे में आपकी बाल झड़ने की समस्या आसानी से खत्म हो जाएगी.
इसके अलावा आप लहसुन का रस भी अपनी स्कैल्प पर अप्लाई कर सकते है. जिसमें आपने लहसुन के रस को अपने स्कैल्प पर अच्छे से अप्लाई कर के कुछ देर बाद इसे धो लेना है. ऐसे में सप्ताह में दो से तीन बार इसे करें. आपको बालों की अधिकांश दिक्कतें इस रस से सोल्व हो सकती है.
गुड़हल के फूल का पेस्ट और नारियल का तेल
आपको बतादें, कि अगर आप अपने बालों में गुड़हल के फूल का पेस्ट और नारियल के तेल को उसमें मिक्स कर के अपने सिर में लगाते है, तो इसके पहले इस्तेमाल से ही आपको अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. जिसमें आपके बाल, शाइनी और चमकदार बन जाएंगे.